सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सेक्शुअल हैरेसमेंट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विभाग में कार्यरत एक सहायक प्रोग्रामर के खिलाफ सात हस्ताक्षर वाली इस शिकायत ने विभाग की नींद उड़ा दी है.
बारां
नगर परिषद में कचरा संग्रहण गाड़ी के संविदा कर्मी हड़ताल पर उतर आए। कर्मचारी मनोज और आकाश ने बताया कि बीते कई सालों से हम नगर परिषद में कार्य कर रहे है। लेकिन हमें वेतन कम दिया जा रहा है.
जयपुर ग्रामीण
बस्सी थाना इलाके में देर रात कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गई. आग के बढ़ते विकराल को देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना पर तीन फायर ब्रिगेड की सहायता से लगभग 4 घंटे बाद आग को काबू पाया गया.
बाड़मेर
शहर में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति के गोरख धंधे की शिकायतों के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना के निर्देशन में देर रात पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर दबिश देकर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
कोटपूतली
मारुती इको वैन व बाईक की जबरस्त टक्कर हो गई. बाईक सवार ससुर व पुत्र वधू की मौत हो गई. ग्रामीणों ने दोनों हरसोरा के राजकीय अस्पताल भिजवाया जहां नर्सिंग स्टॉफ ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
अनूपगढ़
अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 3 एनडी में खाल माइनर में अचानक 20 फीट चौड़ा कटाव आ गया. सूचना मिलने पर तहसीलदार सतीश राव सहित सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी मौके पहुंचे.
झुंझुनूं
खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर द्वारा गत दिनों विधानसभा में उनके सामने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले युवा नेता मनोज घुमरिया तथा उनके परिवार पर अवैध खनन समेत अन्य आरोप लगाए थे. जिसका विरोध शुरू हो गया है.
कोटपूतली
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना में राजस्थान और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 90 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस कार्यवाही के बाद क्षेत्र में तस्करों में हड़कंप मच गया.
करौली
पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे 10 हजार के इनामी बदमाश सहित दो बदमाशों को पकड़ने में सपोटरा थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है.
दौसा
जिले के सदर थाना क्षेत्र में एनएच 21 के समीप मित्रपुरा गांव में देर रात हुई बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी हो गई है. गांव के लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है.
डीडवाना
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया.
ब्यावर
जिला कलेक्टर उत्सव कौशल के नवाचारों के प्रयास स्वरूप हाल ही में भारत उपवन योजना शुरू की गई है, इसके तहत प्रथम चरण में जिले के 5 ब्लॉक की 30 ग्राम पंचायत में 50 हजार फलदार पौधे लगाए जाएंगे.
डीडवाना
मकराना शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के डिस्कॉम उपभोक्ता इन दोनों बिजली विभाग द्वारा थमाए जा रहे बिजली के बिलों से काफी परेशान है। जो लगातार विधायक सहित अधिकारियों से समस्या समाधान की मांग कर रहे हैं.
प्रतापगढ़
जिले में राजस्व अधिकारी राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के प्रकरणों का विहित समय में निस्तारण करें, ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिल सके.