क्या आपको पता है इंसान का शरीर कितनी गर्मी झेल सकता है?
Sneha Aggarwal
May 29, 2024
हीटवेव
बहुत सारे इलाकों में इन दिनों हीटवेव चल रही है, जिससे लोगों की तबियत खराब हो रही है. वहीं, कई जगहों का पारा इतना बढ़ चुका है कि वहां लोगों की मौत हो रही है.
शरीर कितना तापमान सह सकता है?
ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि इंसान का शरीर कितना तापमान सह सकता है?
37 डिग्री
वैज्ञानिकों के अनुसार, इंसान के शरीर का सामान्य तापमान 98.9 डिग्री फॉरेनहाइट होता है, जो बाहरी तापमान के 37 डिग्री के बराबर होता है.
42 डिग्री
विज्ञान के मुताबकि, इंसान गर्म खून वाला स्तनधारी जीव है. जो 42 डिग्री तक तापमान सह सकता है.
होमियोस्टैसिस
इंसानी शरीर में एक खास तंत्र 'होमियोस्टैसिस' होता है, जो इंसान का ज्यादा तापमान में भी सुरक्षित रखता है.
नुकसानदायक
इंसानी शरीर का 42 डिग्री तापमान से ज्यादा होना उसके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
40 डिग्री होने पर परेशानी
विज्ञान के अनुसार, इंसान का शरीर 35 से 37 डिग्री तापमान बिना किसी दिक्कत के सह सकता है और इससे ज्यादा यानी 40 डिग्री होने पर परेशानी होने लगती है.
50 डिग्री का अधिकतम तापमान
रिसर्च के अनुसार, इंसानों के लिए 50 डिग्री का अधिकतम तापमान बर्दाश्त करना खासा मुश्किल हो जाता है. वहीं, अगर इससे ज्यादा हो जाए तो जिंदगी जोखिम में आ सकती है.
बेहोशी, चक्कर या घबराहट
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर तापमान 45 डिग्री हो तो बेहोशी, चक्कर या घबराहट होने लगती है. साथ ही ब्लड प्रेशर कम होने जैसी दिक्कत होने लगती है.
48 से 50 डिग्री
इसके साथ ही 48 से 50 डिग्री या इससे अधिक पारा होने से मांसपेशियां पूरी तरह जवाब दे सकती हैं, जिससे मौत भी हो सकती है.