Home Tips: बल्ब और ट्यूब लाइट जलते ही मंडराने लगते हैं कीड़े, तो ये हैक्स आएंगे काम

Pratiksha Maurya
Oct 24, 2024

लाइट वाले कीड़े

अक्सर शाम के समय लाइट चालू करते ही आस-पास कीड़े मंडराने लगते हैं.

ये साइज में काफी छोटे होते हैं, जिस वजह से ये कहीं से भी घर में घुस जाते हैं.

लाइट के आस-पास मंडराने वाले ये कीड़े कभी पानी तो कभी खाने में गिरते हैं.

घरेलू उपाय

इनसे छुटकारा पाना काफी मुश्किल है, लेकिन कुछ घरेलू उपाय काम आ सकते हैं.

नीम का तेल

एक स्प्रे बोतल में नीम के तेल और पानी का घोल बनाकर खिड़कियों, दरवाजों और अन्य जगहों पर छिड़क दीजिए. इसकी गंध से कीड़े नहीं आएंगे.

लहसुन

लहसुन के पेस्ट में पानी मिलाकर उबाल लीजिए. फिर स्प्रे बोतल में डालकर के खिड़कियों-दरवाजों पर छिड़कें.

कपूर

लाइट के आस-पास मंडराने वाले कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप कपूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

लौंग

लौंग को पीसकर उसका घोल बना लें, फिर स्प्रे बोतल में डालकर के छिड़काव करें.

बेकिंग सोडा और नींबू

बेकिंग सोडा और नींबू के रस के मिश्रण का छिड़काव करना भी काफी फायदेमंद होता.

VIEW ALL

Read Next Story