प्रेजेंटेशन स्किल्स

किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में जानकारी प्राप्त करना बेहद जरूरी है लेकिन..

Zee Rajasthan Web Team
Aug 18, 2024

presentation skills

अगर आपके पास संबंधित विषय की जानकारी पूरी है लेकिन आपका प्रेजेंटेशन सही नहीं तो आप ज्ञान होते हुए भी अधूरे ही कहलाएंगे.

प्रेजेंटेशन स्किल्स कैसे सुधारें

प्रेजेंटेशन केवल इस बात पर ही निर्भर नहीं करता है कि PPT या मीटिंग में पेपर वर्क पूरा हो..

कम्युनिकेशन स्किल

... बल्कि प्रेजेंटेशन आपकी बॉडी लैंग्वेज और आपके कम्युनिकेशन स्किल पर भी निर्भर करता है.

कम्युनिकेशन स्किल को कैसे सुधारें

आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल को आसानी से घर बैठे-बैठे सुधार सकते हैं.

शब्दों का ज्ञान जरूरी

इसके लिए सबसे पहले आपको शब्दों का ज्ञान होना बेहद जरूरी है..शब्दों का ज्ञान बढ़ाने के लिए आप गूगल की मदद ले सकते हैं या किसी किताब की भी मदद से सकते हैं.

ये या वो करके बात नहीं करें

अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग 'ये' या 'वो' करके बात करते हैं आप अपनी बात को स्पष्ट रूप से किसी से भी कहें.

बोलने से पहले सोचें

इसके लिए आप चाहें तो बोलने से पहले सोचें इसके बाद ही अपने वाक्य को बोले.

प्रेजेंटेशन को कैसे बनाएं बेहतर

इससे आपकी प्रेजेंटेशन बेहतर हो पाएगी और आपकी बातचीत से लोग आकर्षित हो सकते हैं.

टंग ट्विस्टर

कट टू कट बोलने के लिए आप टंग ट्विस्टर जो कि हिंदी और इंग्लिश दोनों में गूगल पर उपलब्ध हैं उनकी मदद ले सकते है. टंग ट्विस्टर का रोजाना अभ्यास करें.

VIEW ALL

Read Next Story