रक्षाबंधन 2024

आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. राजस्थान में भी बाजार पूरी तरह से सजे हुए हैं.

Harshul Mehra
Aug 19, 2024

राखी का त्योहार 2024

बहने अपने भाइयों के लिए तरह-तरह की नई-नई डिजाइन वाली राखियां खरीद रही हैं.

भद्रा काल

ऐसा कहा जाता है कि भाइयों के कलाई पर राखी भद्रा में नहीं बांधनी चाहिए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों कहा जाता है?

भद्रा काल में नहीं बांधनी चाहिए राखी

पौराणिक क​थाओं की माने तो भद्रा काल में शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को राखी बांधी थी.

रावण का उजड़ गया था साम्राज्य

इसी वजह से रावण का पूरा साम्राज्य उजड़ गया था. इसी वजह से इस मुहूर्त को अशुभ माना जाता है.

भद्रा काल समय रक्षाबंधन 2024

बता दें कि इस साल 18 अगस्त 2024 की रात 2 बजकर 21 मिनट से भद्रा काल शुरू होगा.

भद्रा काल समापन समय 2024 रक्षाबंधन

भद्रा काल का का समापन 19 अगस्त 2024 को दोपहर में 1 बजकर 24 मिनट पर होगा.

भद्रा काल के बाद बांधे राखी

इस काल के बाद ही भाइयों को राखी बांधना शुभ माना गया है.

भद्रा का वास पाताल लोक में

मान्यता हैं कि भद्रा का वास पाताल लोक में होता है ऐसे में इसे अधिक शुभ नहीं माना जाता है.

Disclaimer

हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. अत: इस लेख में लिखी जानकारी को पढ़कर अपनाना या नहीं अपनाना पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. आप संबंधित विषय में एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं. ज़ी राजस्थान की टीम इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करती है.

VIEW ALL

Read Next Story