इस लड़की को बनना था डॉक्टर और बन गई IAS ऑफिसर

Sneha Aggarwal
Apr 26, 2023

आज तक हमने कई आईएएस अधिकारियों की सफलता की कहानी सुनी है. इसकी के चलते हम आपको एक ऐसी महिला आईएएस ऑफिसर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन वह एक IAS बन गई.

ये अनोखी कहानी आईएएस प्रियंका शुक्ला की हैं, जो केवल एक तंज के कारण एक MBBS डॉक्टर से एक सरकारी अधिकारी बन गईं.

प्रियंका शुक्ला की फैमिली चाहती थी कि वो एक आईएएस बनें, लेकिन वह एक डॉक्टर बनना चाहती थी इसलिए उन्होंने MBBS की पढ़ाई की.

इसके लिए उन्होंने लखनऊ के जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया.वहीं, इसके बाद अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने लखनऊ में ही प्रैक्टिस भी शुरू कर दी.

आईएएस प्रियंका शुक्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी एक बड़ी फैन फलोइंग है.

आईएएस प्रियंका शुक्ला युवाओं को मोटिवेट भी करती हैं और उन्हें मेहनत करने की सलाह देती हैं.

एक बार प्रियंका शुक्ला डॉक्टरी के दौरान एक स्लम जगह पर जांच के लिए गई, जहां उन्होंने देखा कि एक महिला गंदा पानी पी रही है और वह वही पानी अपने बच्चे को भी पिला रही हैं. ये देख उन्होंने महिला को ऐसा करने से रोका.

वहीं, महिला ने उनकी बात न मानते हुए सवाल कर दिया और कहा कि तुम कहीं को कलेक्टर हो क्या? ये सुन उन्होंने एक अधिकारी बनने का ठान लिया.

प्रियंका शुक्ला पहली बार में UPSC पास नहीं कर पाई, लेकिन उन्होंने हार न मानते हुए साल 2009 में दुबारा परीक्षा दी और आईएएस बन गईं.

VIEW ALL

Read Next Story