IAS टीना डाबी की टीचर का नाम शुभ्रा रंजन हैं. इनके कई छात्रों ने UPSC पास कर टॉप रैंक हासिल की है.
IAS इंस्टीट्यूट
शुभ्रा रंजन IAS इंस्टीट्यूट की संस्थापक हैं. वहीं, उनके कोचिंग से पढ़े बच्चों ने UPSC 2022 में टॉप रैंक प्राप्त की है.
साल 2022 की टॉपर
इसमें 2022 की टॉपर इशिता किशोर ने AIR 1, कनिका गोयल AIR 9 और अभिनव सिवाच ने AIR 12.
पॉलीटिकल साइंस
शुभ्रा रंजन UPSC के अभ्यार्थियों को पॉलीटिकल साइंस पढ़ाती हैं.
सीतापुर
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह सीतापुर की रहने वाली हैं. उनके परिवार में बहुत सारे लोग वकील और टीचर हैं. इसी वजह से उनको बचपन से बोलने और टीचिंग का शौक रहा है.
पढ़ाना
उन्होंने बताया कि वह अपने इलाके के बच्चों को जबरदस्ती बुलाकर पढ़ाती थी.
प्रोफेशन
शुभ्रा रंजन ने कहा कि मुझे टीचिंग करना अच्छा लगता था, तो इसलिए मैंने इसे अपना प्रोफेशन बना लिया.
DU की टॉपर
शुभ्रा रंजन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी आई और मैं डीयू की टॉपर बनीं. इसके साथ ही अपने कॉलेज और हॉस्टल की प्रेसिडेंट बनीं.
डीयू में पढ़ाया
शुभ्रा रंजन ने कुछ समय डीयू में और इसके बाद यूपी के कुछ स्कूलों में पढ़ाया. उन्होंने बताया कि उन्होंने UPSC की तैयारी भी की, लेकिन उनका मन ना लगा.
मेहनत और लगन
वे कहती हैं कि कोई बचपन से टॉपर नहीं होता है. अपनी मेहनत और लगन से बच्चे टॉपर बनते हैं.
सेक्सेज का मूल मंत्र
शुभ्रा रंजन ने सेक्सेज का मूल मंत्र बताया जिसमें निष्ठा, प्रतिबद्धता, अनुशासन, निरंतरता, खुद पर विश्वास और सकारात्मक सोच है.