पूजनीय

हिंदू धर्म में तुलसी पूजनीय है.

त्रिदेव की प्रिय

तुलसी भगवान विष्णु, महादेव और गणेश जी को प्रिय है.

ध्यान रहें

ऐसे में तुलसी घर पर लगाते समय इन बातों का ध्यान रखें.

ना लगाये तुलसी

ऐसे घरों में कभी भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.

मांसाहार

जो लोग मांसाहारी है उन्हे तुलसी का पौधा घर पर नहीं लगाना चाहिए.

भोलेनाथ को प्रिय

भगवान भोलेनाथ को प्रिय तुलसी को हमेशा सात्विक घरों में ही लगाना चाहिए.

शराब का सेवन

जहां शराब का सेवन होता है, उन घरों में भी तुलसी नहीं लगानी चाहिए.

सिर्फ गमले में लगाएं

तुलसी को हमेशा गमले में लगाना चाहिए, कभी भी जमीन पर नहीं लगाएं.

पूजा पाठ जरूरी

तुलसी से जुड़े नियमों का पालन करना जरूरी है वरना फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.

पूजन जरूरी

तुलसी जहां लगी हो वहां सुबह शाम पूजा होनी चाहिए .

दीपक

तुलसी पर रोज संध्या के समय दीपक जलाना चाहिए.

जिन घरों में तुलसी लगाने के बाद भी स्वच्छता और पूजा पाठ के नियम नहीं माने जाते वहां गरीबी का वास होता है.

VIEW ALL

Read Next Story