नारद मुनि का मंदिर

नारद मुनि को भगवान नारायण के परम भक्तों में से एक माना जाता है. नारद मुनि का मंदिर अजमेर के पुष्कर में स्थित है.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 22, 2024

नारद मुनि

नारद मुनि की पूजा करने से विशेष लाभ आपको मिल सकते हैं. जिसमें से एक है...

बुद्धि का विकास

...बुद्धि का विकास, जिस शख्स को अपनी बुद्धि तेज करनी है ऐसा माना जाता है कि उसे नारद मुनि की पूजा करनी चाहिए.

आचार्य चाणक्य

नारद मुनि की पूजा करने से बुद्धि तेज हो सकती है साथ ही दिमाग भी 'आचार्य चाणक्य' जैसा चल सकता है.

ॐ नमोः नारायणाय नमः मंत्र का करें जाप

नारद मुनि की पूजा करने के लिए घर के उत्तर दिशा में ''ॐ नमोः नारायणाय नमः और ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः'' मंत्र का उच्चारण..

आध्यातम

रोजना 108 बार करना चाहिए. साथ ही भगवान नारायण को भोग भी लगाना चाहिए.

गुरुवार को करवाएं गरीबों को भोजन

साथ ही हर गुरुवार को गरीबों को भोजन करवाना चाहिए.

नारद मुनि को कैसे करें प्रसन्न

मान्यताएं हैं कि इन उपायों को कर नारद मुनि प्रसन्न रह सकते हैं और बुद्धि का विकास तेजी से हो सकता है.

किसी का दिल ना दुखाएं

नारद मुनि की पूजा करने वाले लोगों को कभी भी किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए.

Disclaimer

हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. अत: इस लेख में लिखी जानकारी को पढ़कर अपनाना या नहीं अपनाना पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. आप संबंधित विषय में एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं. ज़ी राजस्थान की टीम इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करती है.

VIEW ALL

Read Next Story