हिंदू धर्म में क्यों होती हैं रात में शादियां?

Jul 16, 2024

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है

जुलाई में करीब 7 दिन शादी के शुभ मुहूर्त है

हिंदू धर्म में शादियां रात के समय करने की परंपरा है

इसकी पीछे एक बड़ी वजह मानी जाती है

जानें क्या है रात में शादी करने का कारण

हिंदू धर्म में ज्यादातर पूजा, मांगलिक काम दिन में किए जाते हैं

लेकिन शादी रात में करना अच्छा माना गया है

क्या" आप जानते हैं ऐसा क्यों ?"

ऐसी मान्यता है कि शादी के वक्त फेरे यदि ध्रुव तारे की रोशनी में होना शुभ

तारे को साक्षी मानकर किए जाते हैं तो वो रिश्ता जन्म जन्मांतर तक रहता है

कहते हैं नवविवाहित दंपत्ति को धुव्र तारा दिखाने के पीछे मान्यता है

हिंदू धर्म में ध्रुव तारे का संबंध शुक्र से भी बताया गया है

शुक्र विवाह, वैवाहिक जीवन का कारक ग्रह है

शुक्र की कृपा से शादीशुदा जीवन में समस्त सुख की प्राप्ति होती है

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story