महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के बारे में रोचक बातें?

Anuj Singh
May 20, 2024

राजपूत राजा

महाराणा प्रताप को राजपूत राजाओं में सबसे बड़ा योद्धा कहा जाता है.

जन्म

महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 में राजस्थान के मेवाड़ में हुआ था.

घोड़ा चेतक

महाराणा प्रताप के साथ-साथ उनका घोड़ा चेतक भी काफी प्रसिद्ध था.

वफादार

घोड़ा चेतक महाराणा प्रताप के प्रती बहुत वफादार था.

हाथी का मुखौटा

महराणा प्रताप युद्ध के समय चेतक के चेहरे पर हाथी का मुखौटा लगाए रखते थे.

एक युद्ध के दौरान चेतक का एक पैर कट गय,लेकिन इसके बावजूद चेतक 5 किलोमिटर तक महाराणा प्रताप को सुरक्षित लेकर दौड़ा था.

'भले भाई'

महाराणा प्रताप ने अपने घोड़े को 'भले भाई' की उपाधि दी थी.

रफ्तार

महाराणा प्रताप का घोड़ चेतर बहुत तेज दौड़ता था.

मंदिर

महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक का राजस्थान के हल्दीघाटी में एक मंदिर भी बना है.

VIEW ALL

Read Next Story