राजस्थान बोर्ड में इन बच्चों ने रचा इतिहास,प्रदेश में खुशी की लहर

तरुणा चौधरी

RBSE 12वीं विज्ञान वर्ग में बाड़मेर की बेटी तरुणा चौधरी ने 99.80% अंक हासिल कर राजस्थान टॉप किया है.

प्राची सोनी

खैरथल की बेटी ने किया आज पूरे देश में राजस्थान का नाम रोशन किया है, प्राची सोनी ने मेथ साइंस में 100 % मास्क लेकर एक मिशाल पेश की है.

संजना सैनी

सवाईमाधोपुर में 12वीं कला वर्ग में बामनवास के महात्मा गांधी विद्यालय की छात्रा संजना सैनी ने 97.40 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए.

हर्षित समरिया

बौंली में कला वर्ग में हर्षित समरिया ने 93.80% क प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया.

स्नेहा

हनुमानगढ़ में 12वीं साइंस की छात्रा स्नेहा ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

रिया सिंवल

12वीं आर्ट्स की छात्रा रिया सिंवल ने बोर्ड परीक्षा में 94.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

तारामणी

हनुमानगढ़ में 12वीं आर्ट्स की छात्रा तारामणी ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

प्रांजल

बुडानिया की प्रांजल ने हासिल किए 99 प्रतिशत अंक.प्रांजल ने कहा डॉक्टर बनना हैं उसका सपना.

VIEW ALL

Read Next Story