राजस्थान रॉयल्स के संभावित Playing XI, कितनी बैलेंस है साइड
Aman Singh
Dec 10, 2024
IPL 2025 के लिए 46 प्लेयर्स को रिटेन किया गया था, जबकि मेगा ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ी बिके थे.
राजस्थान रॉयल्य में ये संभावित 11 खिलाड़ी ट्रॉफी जीतने निकल सकते है.
जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 12.50 करोड़ में खरीदा. आर्चर की राजस्थान की टीम में वापसी हुई है. आर्चर को मुंबई इंडियंस लेना चाहती थी.
वैभव सूर्यवंशी
13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. इसके साथ ही वे IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं.
संजू सैमसन
संजू सैमसन 2021 से ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने हुए हैं. IPL 2025 में भी टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं. उन्हें RR ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था.
यशस्वी जायसवाल
IPL2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल को 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.
रियान पराग
आईपीएल 2025 की नीलामी में रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.
ध्रुव जुरेल
2022 की नीलामी में यूपी के विकेटकीपर बल्लेबाज जुरेल को राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था. अब 14 करोड़ में जुरेल को रिटेन किया गया है.
शिमरोन हेटमायर
15वें सीजन से पहले 8.5 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदे गए. हेटमायर अब RR के लिए खेलेंगे और मध्यक्रम को स्थिर करने और अंत में बड़ा स्कोर बनाने में उनकी मदद की जरूरत होगी.
वानिंदु हसरंगा
वानिंदु हसरंगा को राजस्थान ने IPL Auction 2025 Live शामिल किया. राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा को 5 करोड़ 25 लाख में खरीदा है.
महेश थीक्षाना
महेश दीक्षाना को आईपीएल नीलामी 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा.