इन गलतियों की वजह से घर में नहीं टिकता है पैसा

Sneha Aggarwal
Mar 14, 2024

वास्तु

यदि आपके घर में भी पैसा टिक नहीं रहा है तो इसकी वजह वास्तु से जुड़ी हुई हो सकती है.

रखें ध्यान

वहीं, आप वास्तु के अनुसार चीजों को ठीक से रख दें तो घर में पैसा टिकने लगेगा.

साफ-सफाई

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में जहां रुपये रखतें है, वहां साफ-सफाई जरूर रखें.

धन की देवी

कहते हैं कि धन की देवी माता लक्ष्मी को गंदगी बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

वास

माता लक्ष्मी वही वास करती हैं, जहां सफाई होती है.

गंदे हाथ

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जहां भी धन रखें वहां गंदगी ना रखें और ना ही गंदे हाथों से वहां हाथ लगाएं.

दक्षिण दिशा

वास्तु के मुताबिक, घर की दक्षिण दिशा में धन नहीं रखना चाहिए. यहां रखने से पैसे टिकते नहीं हैं.

उत्तर दिशा

घर में धन को बढ़ाने के लिए उत्तर दिशा में धन रखें. कहते हैं कि यह जगह कुबेर जी होती है.

झूठे बर्तन

रात में घर में झूठे बर्तन किचन में नहीं छोड़ने चाहिए. इससे भी धन घर में नहीं टिकता है.

आर्थिक

आपकी इन आदतों की वजह से आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story