नागौर का बुटाटी धाम मंदिर जहां मांगी हर मुराद हो जाती है पूरी

Sneha Aggarwal
Mar 14, 2024

नागौर

नागौर जिले की देगाना तहसील में बुटाटी धाम मंदिर है, जो रेलवे स्‍टेशन से 45 किमी दूर है.

बुटाटी धाम मंदिर

बुटाटी धाम मंदिर इंटरनेट पर इतना फेमस हो चुका है कि यहां देश के साथ विदेश के लोग भी अपना या अपने परिजनों के दुखों का निवारण करवाने आते हैं.

मरीज की मन्नत होती पूरी

बुटाटी धाम मंदिर राजस्थान का बहुत पुराना मंदिर है, जो कि मन्नत पूरी करने के लिए फेमस है.

संत चतुरदास जी महाराज

बुटाटी धाम मंदिर को संत चतुरदास जी महाराज के नाम से भी जाना जाता है.

आरती-परिक्रमा

इस मंदिर को लेकर मान्‍यता है कि यहां सात दिन तक आरती-परिक्रमा करने से सब कष्ट दूर जाते हैं.

मान्यता

लोगों की मान्यता है सिर्फ 7 दिन में इंसान की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. सालों से चली आ रही परेशानी खत्म होती है.

7 दिन

बुटाटी धाम में कई शारीरिक परेशानियों का फ्री में इलाज होता है, जो केवल 7 दिन में होता है.

भीड़

आस्था और मान्यता के चलते यहां साल भर देश भर से भक्त की भीड़ लगी रहती है.

भोजन व आवास फ्री

इस मंदिर में मरीजों को भोजन व आवास की फ्री में सुविधा मिलती है.

अनुमति

लेकिन यहां मरीजों को केवल सात दिन रुकने की अनुमति मिलती है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी महज स्थानीय मान्यता है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story