जैसलमेर में बारिश का कहर, सरकारी स्कूल का भवन धराशायी

Shankar Dan
Aug 08, 2024

कई गांव जलमग्न

जैसलमेर में बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश से जिले के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं.

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भी जलमग्न

बारिश के कारण भारत-पाक सीमा पर स्थित रेत के धोरों के नाम से विश्व विख्यात सम गांव का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भी जलमग्न हो गया है.

पुराना हॉल बारिश में भरभराकर गिर गया

वहीं स्कूल भवन में पुराना हॉल बारिश में भरभराकर गिर गया है.

बड़ा हादसा टल गया

बारिश के अलर्ट के चलते जिला प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित होने से बच्चे विद्यालय नहीं आए हुए थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया है.

शिक्षकों के लिए प्रवेश करना मुश्किल

राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश बिश्नोई खारा ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों के लिए छुट्टी है मगर जलमग्न विद्यालय में शिक्षकों के लिए प्रवेश करना मुश्किल हो गया है.

चार से पांच फ़ीट पानी भरा हुआ

स्कूल में चार से पांच फ़ीट पानी भरा हुआ है. गलती से बालक बालिकाओं ने स्कूल के पानी की गहराई को कम माना तो बड़ी घटना हो सकती है.

स्कूल सरकारों की पोल

उनका कहना है कि पुराने भवन और बिना दीवार का यह स्कूल सरकारों की पोल खोलता है.

बाथरूम शौचालय भी बारिश से गिर चुके

इस स्कूल को कई वर्षो से नए भवन की आवश्यकता है. स्कूल बारिश के पानी से जलमग्न है. दो भवन के साथ ही बाथरूम शौचालय भी बारिश से गिर चुके हैं.

विद्यालयों की सुध ली जाए

जिला प्रशासन से मांग कि है कि सरहदी इलाकों के विद्यालयों की सुध ली जाए और जर्जर भवनों का निर्माण करवाया जाए, जिससे कि सीमांत जैसलमेर के बच्चो का भविष्य सुरक्षित रह सके.

VIEW ALL

Read Next Story