जयपुर में यह मंदिर वृंदावन के ठाकुर श्री कृष्ण के सात प्रमुख मंदिरों में से एक है, जिसमें श्री बांके बिहारी जी, श्री गोविंद देव जी, श्री राधावल्लभ जी और चार अन्य मंदिर शामिल हैं
Anamika Mishra
Sep 06, 2023
खाटू श्याम मंदिर , सीकर
भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप में बाबा श्याम कलयुग अवतारी कहलाते हैं. मान्यता है कि हर जगह से हारे व्यक्ति को बाबा श्याम सहारा देते हैं और उसकी जीत होती है.
चारभुजा नाथजी का मंदिर , राजसमंद
कुंभलगढ़ तहसील के गढ़बोर गांव में चारभुजा नाथजी का ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर है यहां हर साल भाद्रपद मास की एकादशी (जलझुलनी एकादशी) को विशाल मेला लगता है.
श्री सांवलिया सेठ मंदिर,चित्तौड़गढ़
33 कोटि देवों में एकमात्र सांवलियाजी ही हैं जिन्हें सेठ कहकर पुकारा जाता है. यहां अनेक व्यापारी आते हैं जो सांवलियाजी को अपना सेठ और खुद को उनका मुनीम मानकर बिजनेस करते हैं.
कुंज बिहारी मंदिर,जोधपुर
यह एक सुंदर मंदिर है. इसमे भगवान कृष्ण की सबसे बड़ी भक्त मीरा बाई की मूर्ति है. कुंज बिहारी मंदिर घंटाघर बाजार के पास स्थित है.
जगत शिरोमणि मंदिर, आमेर
जगत शिरोमणि मंदिर राजस्थान राज्य के आमेर में स्थित है. इस मन्दिर में मीरा बाई,कृष्ण तथा विष्णुजी की पूजा होती है. कहा जाता है इस मंदिर में कृष्णा की मूर्ति में मीरा का वास है