जया किशोरी की खूबसूरती का राज, स्किन ग्लो के लिए अपनाती हैं ये टिप्स

Sneha Aggarwal
Jul 26, 2023

मोटिवेशनल

जया किशोरी एक फेमस कथावाचक के साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.

चर्चा

इनदिनों जया किशोरी अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

चमकती

इसी के चलते लोग जया किशोरी के चमकती और खिली हुई स्किन का राज जानना चाह रहे हैं.

मेकअप

बता दें कि जया किशोरी किसी भी प्रकार का मेकअप अपनी स्किन पर इस्तेमाल नहीं करती हैं.

साधना

उनकी खूबसूरती का राज योग और साधना है.

खान-पान और पहनावा

जया किशोरी का खान-पान और पहनावा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है.

योगा

जया किशोरी फिट रहने के लिए हर रोज सुबह जल्दी उठकर योगा करती हैं.

मेकअप

जया किशोरी कहती हैं कि उनको न्यूड मेकअप काफी पसंद है.

काजल

जया किशोरी आंखों की खूबसूरत के लिए केवल काजल लगाती हैं.

कथाए

जया किशोरी देश के अलावा विदेशों में भी कथाए करती हैं.

फॉलोअर्स

जया किशोरी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं.

VIEW ALL

Read Next Story