जया किशोरी भी हैं खाटू श्याम की फैन, बाबा के मंदिर में की थी पहली कथा

Sneha Aggarwal
Mar 31, 2024

बचपन

जया किशोरी बचपन से ही कथा करती हैं.

कथावाचक

जया किशोरी कथावाचक के साथ मोटिवेशनल स्पीकर हैं.

आस्था

खाटू श्याम बाबा में जया किशोरी की विशेष आस्था है.

खाटू श्याम

ऐसे में जया किशोरी हर साल राजस्थान खाटू श्याम दरबार जाती हैं.

पहली कथा

जया किशोरी ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने खाटू श्याम बाबा के मंदिर में पहली कथा की थी, जो कोलकाता में है.

छोटी उम्र

उस समय जया किशोरी की उम्र बहुत कम थी.

बाबा का आशीर्वाद

जया किशोरी ने बताया कि उस कथा के बाद बाबा ने पीछे देखने नहीं दिया.

कृपा

जया किशोरी कहती हैं कि उन पर खाटू श्याम की ही कृपा है, जो आज वह इतनी आगे हैं.

जन्म

जया किशोरी का जन्म राजस्थान में हुआ था और वह कोलकाता में रहती हैं.

रोना

जया किशोरी कहती हैं कि इंसान को भगवान के सामने ही रोना चाहिए.

काम

भगवान अपने भक्त के सारे काम करने आ जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story