सुर्खियों में है जया किशोरी

कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी आजकल अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

जया किशोरी ने शादी के लिए रखी शर्तें

जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर शर्तें रखी हैं. उनका कहना है कि जो शख्स उनको मानेगा वह उसी से शादी करेंगी.

जया किशोरी ने रखी ये 2 शर्तें

जया किशोरी का कहना है कि वह शख्स पहली बात तो कोलकाता का होना चाहिए. दूसरी बात अगर वह बाहर शादी करेंगी तो उनके माता-पिता भी उनके साथ वहीं शिफ्ट होंगे.

जया किशोरी ने बताई अच्छे पति की खूबियां

जया किशोरी ने एक अच्छे पति की खूबियां भी बता दी है, जो इनदिनों खूब वायरल हो रही हैं.

दिमाग से लें शादी की फैसला

जया किशोरी ने कहा कि शादी का फैसला दिल के साथ लेने के साथ दिमाग से भी लें.

शादी से पहले मिले लड़का और लड़की

जया किशोरी का कहना है कि शादी से पहले लड़का और लड़की को जरूर मिलना चाहिए, ताकि वह एक-दूसरे को जान सकें.

पति जल्दबाजी में ना लें फैसला

जया किशोरी कहती हैं कि पति जल्दी में फैसला लेने वाली नहीं होना चाहिए.

जल्दबाजी में लिया फैसला देता है दुख

उनका कहना है कि जल्दबाजी में लिया गया फैसला हमेशा बाद में दुख देता है और इसके कारण कई रिश्ते ज्यादा दिन तक नहीं चलते हैं.

जया किशोरी ने बताई रिश्ता टूटने की वजह

जया किशोरी ने कहा कि रिश्ता टूटने का कारण हमेशा एक-दूसरे को ना समझना ही होता है.

जया किशोरी के विचार

जया किशोरी अपने विचारों के लिए जानी जाती हैं और उनकी द्वारा कहीं बात लोग मानते भी हैं

VIEW ALL

Read Next Story