चर्चा में हैं जया किशोरी

कथावाचक और मोटिवेशनस स्पीकर जया किशोरी इनदिनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं.

जया किशोरी और बागेश्‍वर धाम की शादी?

हाल ही में जया किशोरी और बागेश्‍वर धाम धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री की शादी की बाते सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में बनी हुई थी.

धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने बताया जया किशोरी के साथ रिश्ता?

बागेश्‍वर धाम धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने शादी की बात को एक अफवाह बताया और उन्होंने कहा कि जया किशोरी उनकी बहन हैं.

राजस्थान में जन्मी जया किशोरी

राजस्थान के सुजानगढ़ में जया किशोरी का जन्म हुआ था, लेकिन फिलहाल वह और उनका परिवरा कोलकाता में रहता है.

जया किशोरी की शादी

जया किशोरी ने कहा कि शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे सोच समझकर करना चाहिए.

जया किशोरी ने शादी के लिए रखीं ये 2 शर्तें

जया किशोरी कहती है कि उनकी शादी के लिए 2 शर्त है, जो इंसना इनको पूरा करेगा, वह उससे ही शादी करेंगी.

जया किशोरी ने शादी के लिए क्यों रखी ये शर्त

जया किशोरी कहती हैं कि वह अपने माता-पिता से बहुत प्यार करती हैं और वह उनसे दूर रहने की सोच भी नहीं सकती हैं.

शादी के लिए जया किशोरी की शर्तें

जया किशोरी ने कहती है कि वह उसी शख्स से शादी करेंगी, जो कोलकाता में रहता होगा. वहीं, अगर उनकी शादी कोलकाता से बाहर होती है तो उनके माता-पिता भी उनके साथ शिफ्ट होंगे.

जया किशोरी की पहली मोहब्बत

जया किशोरी का कहना है कि उनका पहला प्यार और पहली मोहब्बत भगवान कृष्ण है वह उनसे ज्यादा प्रेम किसी से नहीं करती हैं.

भगवान कृष्ण की दीवानी

जया किशोरी खुद को भगवान कृष्ण की दीवानी कहती हैं. वह कहती हैं कृष्ण जैसा कोई नहीं है. प्रेम करो तो भगवान कृष्ण से करो.

VIEW ALL

Read Next Story