जया किशोरी ने बताया परिवार से बात करने का सही तरीका

Sneha Aggarwal
Sep 27, 2023

सलाह

जया किशोरी रिश्तों को लेकर सलाह देती हैं, जो लोगों को काफी काम आती हैं.

करीबी इंसान

ज्यादातर लोग अपने करीब इंसान से बिना सोचे-समझे कुछ भी बात कह देते हैं.

सोचना-समझना

इस पर जया किशोरी का कहना होता है कि आपके सामने भी सोच-समझकर बोलना होगा.

प्यार या लगाव

वहीं, इस पर जया किशोरी का कहना है कि जिससे आप प्यार या लगाव रखते हैं, उसके सामने बिना सोचे बात नहीं करनी चाहिए.

अपनों के साथ खुश

जया किशोरी कहती हैं कि अपनी बातों से बाहर के लोग को नहीं बल्कि अपनों को खुश रखें.

बुरी बात

कटू और बुरी बातों से अपनों को ठेस पहुंचती है.

भावनाएं

इस वजह से दूसरों की नहीं बल्कि अपनों की भावनाओं का ख्याल ज्यादा रखें.

बाहरी खुशी

जया किशोरी कहती हैं कि बहुत सारे लोग बाहर वालों को खुश रखते हैं, लेकिन घर वालों का नहीं.

गलत बात

इस व्यवहार को लोग प्यार का नाम देते हैं, जो गलत है.

गुस्सा

जया किशोरी कहती हैं कि कभी भी परिवार पर बाहर और ऑफिस की टेंशन के चक्कर में गुस्सा नहीं करना चाहिए.

प्यार

जया किशोरी कहती हैं कि घर के लोगों से हमेशा प्यार से बात करनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story