गुलाब के फूल में कपूर

गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखे और शाम के समय उसे फूल सहित जलाकर मां दुर्गा को चढ़ा दें. अचानक धनलाभ होगा

user Pragati Awasthi
user Sep 27, 2023

रूका धन मिलेगा

रूका धन वापस चाहिए हो तो 43 दिन तक ये टोटके करते रहें. ये टोटका बहुत कारगर बताया जाता है.

चांदी की कटोरी में लौंग

रात में रसोई की सफाई के बाद चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर जला दें, ऐसा करने पर धन की आवक बनी रहेगी.

बनी रहेगी धन की आवक

रोजाना जिस घर में कपूर सुबह शाम जलता है वहां कहीं धन की कमी नहीं रहती है.

रोजाना जलाएं कपूर

वैवाहिक सुख और परिवार में खुशियां बनी रहें इसके लिए कपूर को घी में भिगाकर सुबह शाम जलाना चाहिए.

कपूर का तेल

कपूर के तेल की कुछ बूंदों को नहाने के पानी में डालें फिर नहाएं. ये भी असरदार टोटका है.

भाग्य वृद्धि

इस टोटके से भाग्य में वृद्धि होती है और सकारात्मक विचार बने रहते हैं.

हर परेशानी का हल

कुंडली के दोष को दूर करने में भी कपूर कारगर है. सुबह शाम कपूर को जलाने से फायदा होगा.

कुंडली में दोष

पितृदोष, कालसर्प दोष या फिर कोई भी दूसरा दोष इस छोटे से कपूर से आप दूर कर सकते हैं.

बुरी शक्ति का अंत

कपूर बुरी शक्तियों से बचाने में भी सहायक है इसकी महक से नकारात्मकता का अंत होता है

VIEW ALL

Read Next Story