आगरा ही नहीं, राजस्थान में भी है एक ताजमहल, देखा क्या?

Sandhya Yadav
Mar 08, 2024

आगरा का ताजमहल

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित खूबसूरत ताजमहल को तो लगभग हर किसी ने देखा होगा.

राजस्थान का ताजमहल

लेकिन अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं तो क्या आपने यहां का ताजमहल देखा है?

जसवंत थाड़ा की बेहद खूबसूरत इमारत

हवेलियों के लिए फेमस राजस्थान में जसवंत थाड़ा की बेहद खूबसूरत इमारत है, जिसे लोग राजस्थान का ताजमहल कहते हैं.

कहां है यह

राजस्थान का एक प्यारा सा ताजमहल ब्लू सिटी जोधपुर में स्थित है.

सफेद संगमरमर का प्रयोग

खास बात तो यह है कि इसे बनाने के लिए भी सफेद संगमरमर का ही प्रयोग किया गया है.

झीलों से घिरा

यह ताजमहल झीलों से घिरा हुआ है और इसकी खूबसूरती खूबसूरती वाकई देखने लायक है.

लाल संगमरमर

राजस्थान के ताजमहल को बनाने के लिए सफेद संगमरमर के अलावा लाल लाल संगमरमर का भी प्रयोग किया गया है.

बेहद अनोखा

लाल और सफेद रंग के संगमरमर के मिश्रण की वजह से इस ताजमहल की खूबसूरती इसे और ज्यादा अनोखा बनाती है.

कितनी लागत में बना

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के ताजमहल को 1906 में महाराजा जसवंत सिंह ने 2 लाख 84000 में बनवाया था.

VIEW ALL

Read Next Story