इन 7 लोगों के नहीं छूने चाहिए पैर

परंपरा

हिंदू धर्म में पैर छूने की परंपरा काफी पुरानी है

चरण स्पर्श

शास्त्रों के मुताबिक, कई लोगों के पैर नहीं छूने चाहिए. जानिए किन लोगों के चरण स्पर्श नहीं करने चाहिए.

दामाद

शास्त्रों के अनुसार, दामाद को ससुर के पैर नहीं छूने चाहिए. कहा जाता है कि भगवान शिव ने दक्ष की हत्या की थी तभी यह नियम बना था.

भांजा

कहा जाता है कि भांजे को मामा के पैर नहीं छूने चाहिए. कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने कंस का वध किया था, तभी से यह नियम बना था.

कुंवारी कन्या

कुंवारी कन्या का देवी का रूप माना जाता है इसलिए उनसे कभी भी चरण स्पर्श नहीं करवाने चाहिए.

संन्यासी

कहा जाता है कि संन्यासी से चरण स्पर्श नहीं करवाने चाहिए. संन्यासी केवल अपने गुरु के पैर छूते हैं.

सोना

सोते हुए या लेटे हुए शख्स के पैर नहीं छूने चाहिए.

मंदिर

कहा जाता है कि मंदिर के अंदर किसी के भी पैर नहीं छूने चाहिए. अगर मंदिर के अंदर किसी के पैर छूते हैं, तो इसे भगवान का अनादर माना जाता है.

पूजा

यदि कोई व्यक्ति पूजा कर रहा है, तो उस वक्त उसके चरण स्पर्श नहीं करने चाहिए.

डिस्क्लेमर

ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story