नमक से इस तरह उतारे घर की नजर, नेगेटिविटी होगी दूर

Sneha Aggarwal
Sep 03, 2023

लड़ाई-झगड़े

घर में नेगेटिविटी होने पर लड़ाई-झगड़े और आर्थिक हानि होने लगती है.

महत्व

नमक का खाने के अलावा ज्योतिष और वास्तु में भी काफी महत्व बताया गया है.

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नमक के कुछ उपाए करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.

उपाए

जानिए नमक से ऐसे उपाए, जिससे आप घर की नकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर सकते हैं.

पोंछा

घर में पोंछा लगाते हुए पानी में एक चुटकी नमक डाल लें.

नकारात्मक ऊर्जा

कहा जाता है कि ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

नहाते वक्त

नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए नहाते वक्त पानी में एक चुटकी नमक मिला लें.

तनाव

ऐसा करने से मानसिक तनाव भी कम होता है और आप स्वस्थ रहते हैं.

बीमारी

नकारात्मक ऊर्जा होने पर घर में बीमारी आती है. इससे छुटकारा पाने के लिए एक कांच की शीश में नमक भरकर रात को रोगी के सिरहाने रख दें. इससे उसकी सेहत में सुधार हो सकता है.

आर्थिक लाभ

घर की उत्तर-पूर्व दिशा में एक कांच की कटोरी में नमक और पानी का घोल बनाकर रख दें. कहा जाता है ऐसा करने से घर में आर्थिक लाभ होने लगता है.

इंसान की नजर

किसी इंसान की नजर उतारने के लिए आप एक मुट्ठी नमक लें और शख्स के शरीर पर ऊपर से नीचे तक 7 बार धुमाएं और इसके बाद बहते जल में नमक को बहा दें. माना जाता है कि ऐसा करने से नजर उतर जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story