पूजा पाठ की मनाही

पीरियड्स के समय पूजा पाठ से दूर रहने की सलाह दी जाती है, माना जाता है कि इस समय महिला के शरीर में ऊर्जा का संचार बहुत ज्यादा होता है.

Zee Rajasthan Web Team
Oct 31, 2023

करवा चौथ के दौरान पीरियड्स

ऐसे में क्या करवा चौथ का व्रत पीरियड्स के दौरान किया जा सकता है, इसको लेकर क्या धारणा है आपको बताते हैं.

ऐसे करें करवा चौथ

करवा चौथ के दौरान पीरियड्स हो, तो भी व्रत किया जा सकता है, लेकिन शास्त्रों के नियम के अनुसार पूजा विधि से बचना चाहिए.

पूजा पाठ नहीं सिर्फ ध्यान

करवा चौथ के समय ऐसी महिलाओं को सिर्फ माता पार्वती और भगवान शिव का ध्यान करना चाहिए और करवा माता से प्रार्थना करनी चाहिए.

कारण है लॉजिकल

पीरियड्स के दौरान पूजा पाठ की मनाही के पीछे कारण को समझें तो आपको भी ये ठीक लगेगा.

थकान भरे दिन

दरअसल इस दौरान एक महिला को कई हार्मोनल बदलाव से गुजरना होता है, जो शरीर को थका देने वाला अनुभव हो सकता है.

इसलिए मनाही

ऐसे में लंबी पूजा विधि या अनुष्ठान में शामिल होने की मनाही कर दी गयी.

पुराने नियम

पूजा पाठ में शुद्धता अहम होती हैं, पुराने जमाने में इस समय स्वच्छता बनाये रखने के साधन कम थे, इसलिए ये नियम बना दिया गया.

ध्यान में करें प्रार्थना

तो अगर करवा चौथ में आप पीरियड्स में हैं तो व्रत करें, पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ अपनी प्रार्थना प्रभु के चरणों में ध्यान करते हुए रखें.

VIEW ALL

Read Next Story