नेगेटिव एनर्जी स्वाहा

माना जाता है अगर आप कपूर को अपने पास रखते हैं तो नेगेटिव एनर्जी से बच जाते हैं.

Pragati Awasthi
Sep 09, 2023

कुंडली में शुक्र कमजोर

लेकिन अगर कुंडली में शुक्र कमजोर हैं फिर कपूर को एक सफेद कपड़े में बांधकर ही अपने पास रखें.

आर्थिक परेशानी छूमंतर

अगर आर्थिक परेशानी है या फिर सर्पदोष का पितृदोष है तो भी कपूर कारगर सिद्ध हो सकता है.

सफेद कपड़े में बांधे

बस कपूर को एक सफेद कपड़े में बांधकर अपने धनस्थान पर रख दें.

सुख शांति का उपाय

परिवार में सुख शांति के लिए भी कपूर का ये उपाय 100 फीसदी काम करता है.

बाई जेब

इसके लिए कपूर को सफेद कपड़े में बांध कर अपनी बाई जेब में रखें या पर्स में रखें तो पर्स को बांए हाथ में पकड़ें.

7 दिन बाद बदलें

कपूर को हर 7 दिन में बदल देना चाहिए. जब उसका आकार और खुशबू समाप्त होने लगती है.

सिर्फ असली कपूर

हमेशा याद रहें कि कपूर के ये टोटके सिर्फ शुद्ध कपूर के साथ ही सफल होते हैं

ऐसे में हमेशा शुद्ध कपूर ही खरीदें. जिसकी पहचान इस प्रकार से की जा सकती है

कैसे करें पहचान

असली कपूर पानी में डालने पर नीचे बैठ जाएगा और नकली ऊपर तैरता रहता है

नकली कपूर जलने पर काला धुंआ देता है और सस्सा मिल जाता है

VIEW ALL

Read Next Story