क्या आपको पता है श्याम कुंड से जुड़े ये रहस्य?

Sneha Aggarwal
Aug 05, 2024

दर्शन

श्याम बाबा के मंदिर के पास ही श्याम कुंड है, जहां पवित्र जल में लोग स्नान करके दर्शन के लिए जाते हैं.

रहस्य

इसी के चलते आज हम आपको श्याम कुंड से जुड़े कुछ रहस्यों के बारे में बताने जा रहे हैं.

प्रतिमा

माना जाता है कि यही पर बाबा श्याम की प्रतिमा प्राप्त हुई थी.

अपार महिमा

इस जल की अपार महिमा है. इसमें स्नान मात्र और इस जल का आचमन करने से चर्म रोग एवं अन्य बीमारियों में लाभ मिलता है.

स्नान

इस कुंड में सच्चे मन से स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है.

शांति

श्याम कुड़ पर आकर मनुष्य को आंतरिक शांति मिलती है.

गंदगी

कुंड में किसी भी भक्त को अपने कपड़े नहीं धोने चाहिए और न ही कुंड में किसी भी प्रकार की गंदगी फैलानी चाहिए.

पाप

ऐसा करने से मनुष्य लाखों पापों का भागी हो जाती है.

जीत

कहते हैं कि खाटू श्याम के दरबार में आने से हारा हुआ मनुष्य भी जीत जाता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story