नागकन्या के बेटे थे खाटू श्याम जी

Sneha Aggarwal
Oct 10, 2024

भारी भीड़

सीकर जिले में खाटू श्याम जी का मंदिर स्थित है, जहां हजारों भक्तों की भारी भीड़ नजर आती है.

भीम के पोते

खाटू श्याम बाबा असल में भीम के पोते और घटोत्कच के बेटे हैं, जिनका नाम बर्बरीक है.

खाटू श्याम

आज पूरी दुनिया में बर्बरीक की खाटू श्याम के रूप में पूजा की जा रही है.

महान योद्धा

बर्बरीक बचपन से ही शक्तिशाली और महान योद्धा थे.

तीन अभेद्य बाण

बर्बरीक ने भगवान शिव को खुश करके उनसे तीन अभेद्य बाण लिए थे. इसके चलते ही उनको तीन बाण धारी कहा जाता है.

प्रतीक

खाटू श्याम बाबा भक्तों के लिए आस्था और विश्वास का प्रतीक हैं.

मोरवी

खाटू श्याम बाबा की मां का नाम मोरवी था, जो एक नागकन्या थी.

हारे का सहारा

खाटू श्याम बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है.

धड़ की पूजा

खाटू श्याम बाबा के धड़ की पूजा हरियाण के हिसार के बीड़ गांव में होती है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story