स्लीपर के किराए में करना है AC कोच में सफर, तो फॉलो करें ये ट्रिक

Pratiksha Maurya
Oct 10, 2024

कई बार आप टिकट तो स्लीपर में बुक करते हैं, लेकिन आपको AC3 में सीट मिलती है.

हालांकि, ऐसा होने पर कुछ लोग डर भी जाते हैं कि कहीं उन्हें एक्स्ट्रा चार्ज तो नहीं देना पड़ेगा.

लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. आपको रेलवे की इस मेहरबानी के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं है.

रेलवे की इस मेहरबानी के पीछे एक खास स्कीक है, जिसे ऑटो अप्रगेडेशन स्कीम कहते हैं.

इस स्कीम से रेलवे को भी फायदा होता है. ऐसा करने से अपर क्लास कोच भी भर जाते हैं.

दरअसल, AC1, AC2 और AC3 महंगे होने के कारण खाली रह जाते हैं.

ऐसे में ऑटो अप्रगेडेशन स्कीम से खाली बर्थ रह जाने पर एक क्लास नीचे वाले पैसेंजर को अपग्रेड कर दिया जाता है.

वहीं, पैसेंजर को अपग्रेड करने से खाली हुई बर्थ को वेटिंग लिस्ट वाले को मिल जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story