राजस्थान में खाटू श्याम का भव्य मंदिर स्थित है, जहां बाबा श्याम विराजमान है.
हारे का सहारा
खाटू श्याम जी को हारे का सहारा कहा जाता है.
अवतार
खाटू श्याम जी को कलियुग के अवतार कहलाते हैं, जिनको भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप में पूजा जाता है.
बर्बरीक
खाटू श्याम बाबा महाभारत के भीम के पोते और घटोत्कछ के बेटे थे, जिनका नाम बर्बरीक था.
धनुर्धर
खाटू श्याम बाबा दुनिया से सबसे सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर कहलाते थे.
खाटू कस्बा
श्याम बाबा का मंदिर सीकर जिले के खाटू कस्बे में स्थित है.
टाइम
ऐसे तो श्याम बाबा का मंदिर सुबह 5:30 से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहका है
एकादशी
लेकिन एकादशी पर बाबा का मंदिर पूरे दिन (24 घंटे) खुला रहता है.
अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
खाटू गांव का सबसे पास हवाई अड्डा जयपुर का सांगानेर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, यह 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. फिर, खाटू गांव तक पहुंचने के लिए एक वाहन किराए पर लेना होगा.