इसके साथ ही डेढ़ टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टी स्पून काला नमक, डेढ़ टी स्पून चाट मसाला, 1/2 टी स्पून गरम मसाला, 2 कटी हरी मिर्च की प्याज की कचोरी बनाने के लिए जरूरत पड़ेगी.
आटा तैयार करने के लिए 200 ग्राम मैदा, 1/2 टी स्पून कैरम बीज, 6 टी स्पून तेल और नमक का आवश्यकता होगी.
कड़ाही में धीमी आंच पर इन कचोरियों को 10 से 12 मिनट तक डीप फ्राई करें. जब कचोरियां गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो उन्हें कड़ाही में से निकाल लें.
अब आपकी प्याज की कचोरी बनकर तैयार हो चुकी है. इसे इमली की चटनी और धनिया, पोदिना की चटनी के साथ सर्व करें.