आने वाला है श्याम बाबा का जन्मदिन, जानें से पहले नोट करें डेट

Sneha Aggarwal
Jan 30, 2024

खाटू नगरी

श्याम बाबा का पहला मंदिर राजस्थान की खाटू नगरी में बनाया गया था.

हारे का सहारा

बाबा श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है.

एकादशी

खाटू श्याम का जन्मदिन हर साल फाल्गुन मास की एकादशी को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

भव्य मेला

बाबा श्याम के जन्मदिन की खुशी में यहां भव्य मेला भी लगता है, जिसमें लाखों की संख्या में भक्त आते हैं.

बर्थडे

इस बार बाबा श्याम का बर्थडे 20 मार्च को मनाया जाएगा.

लाखों भक्त

बाबा श्याम के जन्मदिन पर यहां लाखों भक्त दर्शन करने आते हैं.

देश-विदेश

खाटू वाले का जन्मदिन मनाने के लिए देश-विदेश से गाजे-बाजे के साथ भक्त आते हैं.

इत्र

श्याम बाबा का बर्थडे पर बाबा को सबसे पहले इत्र से नहलाया जाता है.

फूलों से श्रृंगार

वहीं, स्नान के बाद बाबा श्याम को फूलों से सजाया जाता है.

दुल्हन की तरह...

इसके साथ मंदिर को भी फूलों और गुब्बारों से दुल्हन की तरह सजाया जाता है.

शीश का दानी

श्याम बाबा का 'शीश के दानी' के नाम से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story