लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस का ये कदम पार्टी के लिए कितना बड़ा गेमचेंजर साबित होगा?

Shiv Govind Mishra
Feb 03, 2024

राजस्थान कांग्रेस

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस के बड़े लीडर विधानसभा चुनाव में हुई अपनी गलतियों को स्वीकार रहे हैं.

सुखजिंदर रंधावा

सुखजिंदर रंधावा और पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा मान रहे हैं कि पार्टी से टिकिट वितरण में गलती हुई.

कांग्रेस की गलती

रंधावा का कहना है कि जब टिकिट बांटने के लिए पार्टी के नेता बैठे. तब कुछ नामों पर राय नहीं बन रही थी. और साफ तौर पर लग रहा था कि ये कमज़ोर प्रत्याशी साबित हो सकते हैं. लेकिन तब पार्टी नेताओं के कहने से रंधावा चुप हो गए.

पार्टी नेता

रंधावा मान रहे हैं कि पार्टी नेताओं से गलती हुई है, और उसकी कीमत हार के रूप में चुकानी पड़ी.

बड़े सवाल

....लेकिन कांग्रेस नेताओं की यह बातें कई सवाल खड़े कर रही हैं....

टिकट देने का विरोध

सबसे बड़ा सवाल ये है, कि क्या गलती केवल रंधावा और डोटासरा की थी? सवाल यह भी है, कि क्या दोनों ने हार की आशंका वाले नेताओं के टिकिट का विरोध किया?

चुनाव पर असर

इससे बड़ा सवाल ये है, कि कुछ ही महीने में देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में राजस्थान के बड़े नेताओं का गलती कुबूल करना चुनाव पर क्या असर डालेगा?

VIEW ALL

Read Next Story