Kitchen Tips: लाल चींटियों ने किचन में डाला है डेरा ? इस ट्रिक से पाए छुटकारा

Pratiksha Maurya
Jul 26, 2024

बारिश का मौसम

बारिश के मौसम नमी के कारण लाल चीटियां किचन में डेरा डाल लेती हैं.

लाल चीटियां

किचन में जरा सी खाने की कोई चीज गिरी की, लाल चीटियों का ढेर लग जाता है.

किचन टिप्स

इन लाल चीटियों को भगाना भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि ये मौका पाते ही कांट लेती हैं.

क्लीनिंग टिप्स

वहीं, झाड़ू की मदद से भी इन लाल चीटियों को परमानेंट छुटकारा नहीं मिलता.

काली मिर्च और हल्दी

ऐसे में आप इन चीटियों को भगाने के लिए काली मिर्च और हल्दी का उपयोग कर सकते हैं.

स्टेप 1

इसके लिए सबसे पहले काली मिर्च और हल्दी पाउडर को थोड़े से पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें.

स्टेप 2

अब इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भरकर रसोई घर के कोने-कोने में डाल दें.

स्टेप 3

आप चाहे, तो जहां आप खाने-पीने की चीजें रखते हैं उसके आसपास भी स्प्रे कर सकते हैं.

लाल चीटियों से छुटकारा

इस घोल की महक के कारण चीटियां नहीं आएंगी.

VIEW ALL

Read Next Story