Kitchen Tips: बारिश में किचन को इस तरीके से करें साफ, नहीं आएगी बदबू

Pratiksha Maurya
Jul 25, 2024

किचन टिप्स

बारिश के मौसम में नमी के कारण के किचन कैबिनेट्स से अजीब सी बदबू आने लगती है.

क्लीनिंग टिप्स

साथ ही किचन में कीड़े-मकोड़े भी पनपने लगते हैं.

किचन क्लीनिंग टिप्स

ऐसे में बारिश में किचन की सफाई का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

नींबू

किचन प्लेटफार्म को साफ करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्टेप 1

एक नींबू को बीच से काट कर किचन प्लेटफार्म और टाइलों पर रगड़ें.

स्टेप 2

नींबू का इस्तेमाल करने से चिकनाहट बहुत जल्दी हट जाती है.

स्टेप 3

इसके बाद स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें.

स्टेप 4

फिर एक बार गीले कपड़े से, उसके बाद सूखे कपड़े से पोंछ कर प्लॅटफॉर्म को साफ कर लें.

किचन से कीड़े भगाने का तरीका

कीड़ों को भगाने के लिए नीम के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे कर दें.

VIEW ALL

Read Next Story