क्या आपको पता है राजस्थान का दूसरा नाम?

Anuj Singh
May 05, 2024

क्षेत्रफल

राजस्थान भारत का क्षेत्रफल के आधार सबसे बड़ा राज्य है.

'राजाओं का स्थान'

राजस्थान का अर्थ है- 'राजाओं का स्थान' मतलब राजाओं की भूमि.

राजपूताना

राजस्थान आजादी से पहले राजपूताना के नाम से जाना जाता है.

जार्ज थॉमस

राजपूताना नाम '1800 ईसा' में जार्ज थॉमस द्वारा दिया गया था.

राज

राजस्थान पर राजपूतों ने लंबे समय तक राज किया था,जिस वजह से इसे राजपूताना कहा जाता था.

‘रायथान‘

कर्नल जेम्स टॉड ने भी राजस्थान के नाम में बदलाव किया था और ‘रायथान‘ रखा था.

दूसरा नाम

राजस्थान को 'मरुकान्तार' नाम से भी जाना जाता है,जो इस प्रदेश का दूसरा नाम भी है.

जनक

'कर्नल जेम्स टॉड' राजस्थान का जनक भी कहा जाता था.

राजस्थान दिवस

हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाचा है.

26 जनवरी, 1950 को राज्य के लिए राजस्थान शब्द को स्वीकृत किया गया.

VIEW ALL

Read Next Story