यहां शादी में दूल्हे को लटकाया जाता है उल्टा, फिर जूतों से होती है पिटाई

Sneha Aggarwal
May 05, 2024

उलटा

इस रस्म में दूल्‍हे के दोस्‍त उसके पैरों में एक लकड़ी बांधकर उलटा लटका देते हैं.

जूते-चप्‍पल

फिर इसके बाद दूल्हे की डंडे से पीटते हैं. वहीं, कुछ लोग जूते-चप्‍पलों से मारते हैं.

तलवे

इस पिटाई की सबसे खास बात यह है कि डंडे, जूते, चप्‍पल से सिर्फ दूल्‍हे के तलवों को पीटा जाता है.

धुनाई

इस रस्में में दूल्हे राजा की जमकर धुनाई होती है. इस दौरान उसके जूते उतरा दिए जाते हैं.

दक्षिण कोरिया

यह रस्म दक्षिण कोरिया में होने वाली शादियों में निभाई जाती है, जिसमें लड़की वाले नहीं होते हैं.

दोस्‍त और रिश्‍तेदार

यह पिटाई वाली रस्म सिर्फ दूल्‍हे के दोस्‍त और रिश्‍तेदार नभाते हैं. आज भी इस रस्म को लोग पूरे जोश और उत्‍साह के साथ निभाते हैं.

वैवाहिक जीवन

इस रस्मों को निभाने को लेकर लोगों को कहना है कि इसको निभाने से वैवाहिक जीवन में दिक्‍कतें बहुत कम आती हैं.

सवाल

इस पिटाई के दौरान लोग दूल्हे से कई सारे सवाल भी पूछते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story