पहला मौका 16 साल की उम्र में मिलता है, फिर दूसरा मौका 22 साल की उम्र में मिलता है और तीसरा मौका 28 साल की उम्र में मिलता है. इसके बाद 32 और 36 साल की उम्र में भाग्य साथ देगा
Pragati Awasthi
Jun 27, 2023
वृषभ
भाग्य 25 वर्ष की आयु में चमकता है, इसके बाद, भाग्य 28, 36 वर्ष की आयु में फिर से चमकता है और फिर 42 वर्ष की आयु में अंतिंम बार मौका मिलता है
मिथुन
भाग्य 22 वर्ष की आयु में चरम पर होता है. उसके बाद, उन्हें 32 वर्ष की आयु में और फिर 35, 36 और 42 वर्ष की आयु में भाग्य का साथ मिलता है.
कर्क
भाग्य 16, 22, 24, 25 और 28 वर्ष की आयु में साथ देता है. ये समय जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचने का होता है, बस समय का सदुपयोग करें.
सिंह
पहला मौका 22 वर्ष की आयु में आता है. उसके बाद, उन्हें 28 और 32 वर्ष की आयु में भाग्य साथ मिलता है. लेकिन 25 वर्ष की आयु में मिला मौका कभी नहीं गंवाना चाहिए.
कन्या
भाग्योदय 32 वर्ष की आयु में मिलता है. साथ ही 16, 22, 25 और 36 वर्ष की आयु में भाग्य कई मौके देकर आगे बढ़ाने की कोशिश करता है.
तुला
भाग्य 17 और 22 वर्ष की आयु में चरम पर रह सकता है. इसके अतिरिक्त, 32, 33 और 35 वर्ष की आयु भी भी लाभ मिलता है. जीवन का मध्य और अंतिम चरण सबसे सुखद होगा.
वृश्चिक
भाग्य 28वां वर्ष में सबसे साथ होगा. वहीं 22, 24 और 32 वर्ष की उम्र में भी कई सुनहरे मौके हाथ आते हैं.
धनु
भाग्य 16, 22, 28,32,35, 42 और अंत में 49 और 57 वर्ष की आयु में मौके देता है. ग्रहों की कृपा प्राप्त धनु राशि के लोग इस समय के बाद चुनौतियों के लिए तैयार रहें.
मकर
भाग्य का साथ सबसे ज्यादा 23 और 24 साल में मिलता है. जो निरंतर चलता रहता है. फिर 35-36 साल की आयु में विकास चरम पर होता है.
कुंभ राशि
भाग्य आपको 33 और फिर 36 साल की आयु में सुनहरे मौके देगा. वहीं 25,28 और 42 साल की आयु में भाग्य का सहयोग रहता है.
मीन
भाग्य का सहयोग 16, 22, 28 और 33 वर्ष में मिलता है तो वही 18 या फिर 23 साल की आयु में मिला मौका इन्हे सफलता की ऊंचाई देता है.