हर परेशानी का हल

सावन माह के प्रत्येक सोमवार को जल, दूध, धतूरा, भांग, बेलपत्र आदि चढ़ाने से जीवन की सभी परेशानियों का अंत होता है.

Pragati Awasthi
Jun 28, 2023

सावन 2023

सावन का महीना भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए सर्वोत्तम माना जाता है.

उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन पर किए गये ये उपाय धन और समृद्धि लाने वाला होते हैं.

भस्म

सावन के महीने में भस्म को मंदिर में भगवान शिवजी सामने रखना बहुत शुभ होता है. इससे बाधाएं दूर हो जाएंगी और सुख-समृद्धि आएगी.

चांदी का कड़ा

भगवान शिव अपने पैरों में चांदी का कड़ा पहनते हैं. सावन सोमवार पर कड़ा खरीदने पर आपके तीर्थयात्रा के योग बन सकते हैं

नाग-नागिन का जोड़ा

सावन माह में चांदी या तांबे के नाग-नागिन का जोड़ा घर के मुख्य दरवाजे के नीचे दबा दें तो आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और समृद्धि आएगी.

गंगाजल

सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करने से मनचाहा फल मिल सकता है. गंगाजल को रसोई में ही रखें तो सुख संपदा बनी रहेगी.

चांदी का त्रिशूल

सावन के पहले सोमवार को चांदी या तांबे का त्रिशूल घर लाने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और आर्थिक परेशानी हल होगी.

डमरू

भगवान शिव के डमरू की ध्वनि नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव को दूर करती है. सावन में इसे घर लाना शुभ माना जाता है. इसे बच्चे को उपहार में भी दिया जा सकता है.

रुद्राक्ष

सावन के महीने में रुद्राक्ष को घर लाना शुभ होता है क्योंकि ये व्यक्ति की किस्मत बदल सकता है और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है.

चांदी का बेलपत्र

सावन के महीने में भगवान शिव को चांदी का बेलपत्र अर्पित करें तो सभी बाधाओं का नाश होता है. सामर्थ ना हो तो सामान्य बेलपत्र भी शिवशंकर को पूरी श्रद्धा से चढ़ा दें और आशीर्वाद पाएं.

VIEW ALL

Read Next Story