क्या आपको काले और सामान्य हिरण में अंतर पता है?

Sneha Aggarwal
Oct 22, 2024

काला हिरण

इन दिनों काला हिरण काफी चर्चा में हैं. काले हिरण के शिकार के बाद बिश्नोई समाज समाज खान से नाराज हो गया और गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई दुश्मन बन गया.

फर्क

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि काले हिरण और सामान्य हिरण में क्या फर्क है.

कृष्ण मर्ग

काले हिरण को कृष्ण मर्ग कहा जाता है. वहीं, अंग्रेज में इसे ब्लैक बक कहा जाता है.

सींग

काले हिरण की एक ही सींग होता है और थोड़ी घूमी होती है.

टहनी

वहीं, सामान्य हिरण की सींग पेड़ की टहनी जैसे होती है.

सामान्य हिरण

सामान्य हिरण का रंग हल्का और गहरा भूरा होता है.

रंग

वहीं, काले हिरण का रंग कम उम्र में भूरा और उसके बाद काला होता है.

देश

काला हिरण और सामान्य हिरण भारत के अलग-अलग हिस्सों में पाया जाता है.

नाराज

बिश्नोई समाज को इनसे खास लगाव होता है, जिसके चलते ये समाज शिकार के बाद सलमान खान से नाराज है.

हरियाली और घास

काले हिरण को हरियाली और घास पसंद है, जिसके चलते ये अर्द्धरेगिस्तान इलाकों में अधिक पाए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story