बिना कानों के कैसे सुनते हैं सांप?

Sneha Aggarwal
Aug 01, 2023

खतरनाक

सांप एक खतरनाक जीव है, जिसकी 3000 के लगभग प्रजातियां पाई जाती हैं.

कान

आपने कई बार सांप को फोटोज और सामने देखा होगा तो आपको यह पता होगा कि सांप के कान नहीं होते हैं.

सांप

लेकिन कान से सांप नहीं होने के बाद भी सांप सुन लेता है. जानें कैसे.

आंतरिक कान

वॉशिंगटन की एक पोस्ट के अनुसार, सांप के आंतरिक कान होते हैं, जिससे वह सब कुछ सुनता है.

क्षमता

लेकिन सांप की सुनने की क्षमता सीमित होती है.

आवाज

जानकारी के मुताबिक, सांप 200 से 300 हर्ट्ज की आवाज सुन सकता है.

हड्डी

दरअसल सांप की बॉडी में एक छोटी सी हड्डी होती है.

जुड़ी

ये हड्डी सांप के जबड़े की हड्डी और अंदरुनी काम की नली से जुड़ी होती है.

बॉडी

सांप सारी आवाज को अपनी बॉडी के जरिए महसूस करता है.

दिमाग

इसी से आवाज कान से होकर सांप के दिमाग तक जाती है.

ईयरड्रम

इंसानों में साउंड वेव कानों तक जाती है. इसके बाद ईयरड्रम से टकराती है. इससे कानों की कोशिकाओं में वाइब्रेशन होता है.

वाइब्रेशन

ये वाइब्रेशन कंपन नर्व इंप्लस में बदलकर दिमाग तक पहुंचती है.

बनावट

बता दें कि सांप के कानों में ईयरड्रम नहीं होते हैं, लेकिन उनके शरीर के अंदर के कानों की बनावट इंसान जैसी ही होती है.

VIEW ALL

Read Next Story