ये है मुगल राज का वो बादशाह, जिसने अपने भाई की प्रेमिका से बनाए थे संबंध

Sneha Aggarwal
Jul 21, 2023

इतिहास

भारत में मुगलों का इतिहास बहुत ज्यादा गहरा और पेचीदा है.

मुगल सल्तनत

पानीपत के पहले युद्ध के बाद बाबर द्वारा भारत में मुगल सल्तनत की स्थापन की गई थी.

1857

इसके बाद ही ये साल 1857 तक चलता रहा.

अनसुनी कहानियां

इतिहास में मुगलों का कई अनसुनी कहानियां हैं, जिनमें आपने आज तक कई किस्से सुने होंगे.

किस्सा

लेकिन आज हम आपको एक नया और अनोखे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं.

हिंदाल मिर्जा

मुगलों का एक शासक ऐसा था, जिसने अपने छोटे भाई हिंदाल मिर्जा की प्रेमिका के साथ संबंध बनाए थे.

जानिए

क्या आपको इस किस्से के बारे में पता है, अगर नहीं पता तो जानिए.

प्रेमिका

दरअसल, हिंदाल मिर्जा की प्रेमिका हमीदा थी.

शादी

हमीदा से शादी हुमायूं ने की थी.

40 दिन

40 दिन तक इस शादी के लिए सभी को मनाने का दौर चला था.

निकाह

इसके बाद 1541 ईस्वी में हुमायूं और हमीदा का निकाह करवाया गया.

VIEW ALL

Read Next Story