स्किन में निखार

इससे त्वचा में जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती हैं और स्किन पर उम्र हावी नहीं होती है.

Anuj Kumar
Jul 21, 2023

इंटरनल क्लीनिंग

तांबे के बर्तन में रखा गया पानी शरीर में जमा चर्बी को घटाने का काम करता है. बॉडी डिटॉक्स और इंटरनल क्लीनिंग में कॉपर बहुत प्रभावी होता है.

ऐंटि-इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज

तांबे के बर्तन में रखे हुए पानी में ऐंटि-इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज होती हैं. यानी यह शरीर में और जोड़ों में सूजन की समस्या को होने से बचाता है.

यूरिक एसिड

ताम्र जल शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा को कंट्रोल करने में मदद करता है और यूरिक एसिड सही रहता है तो गठिया से भी बचाव होता है.

हार्ट ब्लॉकेज

रोज खाली पेट यह पानी पीने से हार्ट ब्लॉकेज का खतरा कम होता है.

खून की कमी को दूर करता

शरीर में खून की कमी रहती है यानी एनिमिया की समस्या है तो आप ताम्र जल का सेवन करें.

बॉडी डिटॉक्स

बॉडी डिटॉक्स करने के लिए तांबे के बर्तन में रातभर रखा गया पानी टॉनिक की तरह काम करता है.

ठंडक महसूस

लोग गर्मी की तेज धूप में ठंडक महसूस करने के लिए तांबे के छोटे बर्तनों का पानी पीते थे, धीरे-धीरे ये प्रचलन समाप्त होता चला गया.

भारत के लोगों का इतिहास

हजारों सालों तक भारत और अन्य एशियाई देश तांबे के बड़े बर्तनों में पानी जमा करते थे. तांबे के छोटे बर्तनों का पानी पीते थे.

हिट एंड फिट

तांबे के बर्तन का पानी पीने की आदत डालते हैं तो आपमें इसकी कमी से होने वाले बीमारी नहीं होगी.

वजन कम

इससे शरीर की मेटाबॉलिक रेट बढ़ती है, जिससे वजन कम होता है.

मेमरी बूस्टर

तांबे के लोटे में पानी पीने से ब्रेन फंक्शन भी बेहतर होता है, जिससे मेमरी बूस्ट होती है.

मेटाबॉलिक एनर्जी

आयुर्वेद मानता है कि तांबे के बर्तन का पानी पीने से इन सभी तरह की एनर्जी को बैलेंस करने में मदद मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story