Sawan 2024: ये है सावन में महादेव को जल चढ़ाने की वजह!

Anuj Singh
Jul 20, 2024

पवित्र महीना

सोमवार 22 जुलाई 2024 को सावन का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है.

महादेव की पूजा

सावन महीने में भक्त महादेव की पूजा और उन पर जल चढ़ाते है.

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में सावन महीना सबसे पवित्र महीना माना जाता है.

मान्यता

मान्यताओं के अनुसार,भगवान शिव को सावन महीना बहुत ही प्रिय है.

भगवान शिव

सावन महीने में भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जल चढ़ाते है.

समुद्र मंथन

पौराणिक कथा के अनुसार,सावन महीने में ही समुद्र मंथन हुआ था.

सृष्टि

इस समय सृष्टि की रक्षा के लिए भगवान शिव ने खुद विष पी लिया था.

कंठ

विष पी लेने से भगवान शिव का कंठ ला पड़ गया था.

शरीर

विष पीने के कारण भगवान शिव का शरीर तपने लगा था.

विष के प्रभाव और शरीर में जलन को कम करने के लिए देवताओं ने शिव जी पर शीतल जल डाला था. (डिस्क्लेमर- यह लेख सामान्य और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story