शीतला माता किस जाति की कुल देवी हैं?

Sneha Aggarwal
Mar 29, 2024

महादेव की अर्धांगिनी शक्ति

शीतला माता को महादेव की अर्धांगिनी शक्ति का ही स्वरूप कहा जाता है.

प्रतीक

शीतला माता को साफ-सफाई और शीतलता का प्रतीक माना जाता है.

चेचक रोग

कहा जाता है कि शीतला माता की पूजा करने से चेचक रोग नहीं होता है.

बच्चों

छोटे बच्चों को चेचक रोग से बचाने के लिए शीतला माता का पूजन किया जाता है.

ब्रह्माजी

कथाओं के मुताबिक, शीतला माता का जन्म ब्रह्माजी से हुआ था.

कुल देवी

ऐसे में जानिए शीतला माता किस जाति की कुल देवी हैं?

क्षत्रिय जाति

शीतला माता को क्षत्रिय जाति (गुर्जर, यादव, जाट, कुम्हार, यादव, राजपूत आदि) की कुल देवी कहलाती हैं.

इष्ट देवी

जयपुर के राजपूत समाज के लोग शीतला माता को अपना इष्ट देवी मानते हैं और इनकी पूजा करते हैं.

वाहन

शीतला माता का वाहन गर्दभ को बताया जाता है.

शीतला मां

शीतला मां हाथों में कलश, सूप, झाड़ू और नीम के पत्ते धारण करती हैं.

यह सभी बातें लोगों की आस्थाओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि ZEE Rajasthan नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story