शिव

कल्याण स्वरूप, सुख-शांति के प्रदाता, समस्त प्राणियों के हित करने वाल

महेश्वर

माया के अधीश्वर, संसार की मोह-माया से परे होने वाले, समस्त प्रकृति के स्वामी

नीलकंठ

नीले कंठ वाले, समुद्र मंथन में हलाहल विष को पीकर प्राणियों को बचाने वाले

नटराज

नृत्य कला के राजा, समस्त सृष्टि-संहार की प्रक्रिया को प्रतिबिंबित करने वाले

महाकाल

कालों के भी काल, समय का स्वामी, मृत्यु को परस्त करने वाले

सोम

उमा के सहित रूप वाले, सुंदरता, प्रेम, सुख, प्रकाश, पुष्टि, पुण्य, मंगल, मेधा, मुक्ति, मोक्ष की प्रतीक

पशुपति

सभी प्राणियों (पशु) के स्वामी, प्रकृति के प्रभु , प्रकृति में समस्त प्राणियों (पशु) के प्रभु

गंगाधर

गंगा को जटाओं में धारण करने वाले, गंगा के प्रवाह को नियंत्रित करने वाले, गंगा के पावन जल से समस्त प्राणियों को पुनीत करने वाले

भोलेनाथ

दयालु हृदय वाले प्रभु, सरलता, सहजता, स्वीकृति, क्षमा, प्रेम, भक्ति की प्रतीक, समस्त प्राणियों की मनोकामना पूर्ण करने वाले

ललाटाक्ष

माथे पर आंख (ललाट) धारण किए हुए, समस्त सृष्टि को समेटने में समर्थ, समस्त सृष्टि को देखने में समर्थ

VIEW ALL

Read Next Story