जानिए क्या है करौली का पुराना नाम

Sneha Aggarwal
Apr 10, 2024

वास्तुकला

राजस्थान का करौली जिला बहुत ही खूबसूरत है. करौली मुगल वास्तुकला की झलक देता है.

फेमस

करौली अपने हल्के लाल बलुआ पत्थर के लिए फेमस है.

मेहमाननवाज व्यवहार

इसके अलावा करौली अपने मेहमाननवाज व्यवहार और शांत वातावरण के लिए भी जाना जाता है.

कैला देवी का मंदिर

करौली से 25 किमी की दूरी पर कैला देवी का मंदिर है, जो भगवान कृष्ण की बहन हैं.

मदन मोहन मंदिर

इसके अलावा करौली में मदन मोहन, भगवान कृष्ण का सबसे फेमस मंदिर है.

राजा विजय पाल

करौली की स्‍थापना राजा विजय पाल ने की थी, जो भगवान कृष्‍ण के वंशज थे.

सिटी पैलेस

करौली का सिटी पैलेस राजस्‍थान के प्रमुख पर्यटक स्‍थलों में से एक है.

बलुआ पत्‍थर

करौली का सिटी पैलेस को लाल बलुआ पत्‍थर से बनाया गया है. साथ ही सफेद पत्‍थरों ने इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं.

पुश मेला

करौली में पशु मेला लगता है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए हजारों की संख्‍या में मवेशी यहां आते हैं.

पुराना नाम

लेकिन क्या आप करौली का पुराना नाम जानते हैं. अगर नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए.

कल्याणजी का मंदिर

करौली का पुराना नाम कल्याणपुरी था, जो कल्याणजी के मंदिर की वजह से फेमस था.

VIEW ALL

Read Next Story