जानिए राजस्थान में कहां है गणगौर घाट

Sneha Aggarwal
Apr 10, 2024

गणगौरी घाट

राजस्थान के उदयपुर जिले में गणगौरी घाट स्थित है.

पिछोला झील

यह घाट उदयपुर की फेमस झील पिछोला के पास है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम

गणगौर घाट उदयपुर का एक लोकप्रिय स्थल है, जहां कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.

शाही अंदाज

गणगौर घाट पर गणगौर फेस्टिवल बड़े शाही अंदाज में मनाया जाता है.

नाव से सवारी

इस दौरान पिछोला झील में गणगौर माता की शाही नाव से सवारी निकलती है.

त्योहार

गणगौर का त्योहार राजस्थान में काफी फेमस है, जो मुख्य रूप से महिलाओं का है.

गणगौर

इस बार गणगौर का त्योहार 11 अप्रैल यानी कल मनाया जाएगा.

सिटी पैलेस

गणगौर के त्योहार पर गणगौर का पारंपरिक जुलूस सिटी पैलेस से शुरू होता है, जो शहर की कई जगहों पर जाता है.

गण और गौरी की मूर्तियां

वहीं, जुलूस निकलने के बाद गण और गौरी की मूर्तियां को गणगौर घाट पर लाया जाता है.

विसर्जित

इसके बाद गणगौर घाट से पिछोला झील में विसर्जित किया जाता है.

शिव-पार्वती

गणगौर का दिन भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है.

VIEW ALL

Read Next Story